जयपुर/टिहरी गढ़वाल/देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद के एक व्यक्ति को फर्जी कम्पनी में निवेश का झांसा देकर ऑनलाइन ठगने वाले एक साइबर धोखेबाज को स्थानीय पुलिस ने राजस्थान की राजधानी जयपुर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त और इसके सहयोगियों के खिलाफ देश के बारह राज्यों में कुल 21 मामले साइबर ठगी के पंजीकृत हैं।
टिहरी गढ़वाल के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि थाना कीर्तिनगर पर साइबर धोखाधड़ी के संबंध में पीड़ित सौरभ कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित से अज्ञात व्यक्तियों ने स्टॉक मार्केट में निवेश कर दो से तीन गुना मुनाफा दिलाने का लालच देकर कुल 5,50,000 रुपए की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा ली।
उन्होंने बताया कि प्रकरण की विवेचना के दौरान साइबर सेल पुलिस टीम के गहन तकनीकी विश्लेषण एवं बैंक खातों के विवरण के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त धनराशि में से 2,00,000 रुपए वादी के खातों से अभियुक्त तारा चन्द यादव पुत्र रिछपाल यादव, उम्र 39 वर्ष, निवासी मकान नंबर 49, भोमिया नगर, गुज्जर कॉलोनी, थाना झोटवाडा, जयपुर (ऱाजस्थान) के नाम पंजीकृत यूको बैंक खाता सख्या 22580210005989 में ट्रांसफर की गई थी। जो कृष इंटरप्राइजेज कम्पनी के नाम से लोगो को धोखाधडी देने कि नियत से संचालित किया जा रहा था।
अग्रवाल ने बताया कि प्राप्त तकनीकी एवं बैंकिंग साक्ष्यों के आधार पर साईबर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए शातिर साईबर अभियुक्त ताराचन्द को गुरुवार को थाना झोटवाडा, जयपुर (ऱाजस्थान) से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व दो अन्य मोबाईल फोन, विभिन्न बैको के नौ क्रेडिट कार्ड, 30 डेविड कार्ड, 13 सिम वीआई कंपनी, 50 चैक बुक तथा पासबुक बरामद किए गए। जिनका उपयोग साईबर धोखाधडी के लिए किया जाता था।
उन्होंने बताया कि साईबर पोर्टल पर बरामद पास बुक के खातो की जानकारी की गयी तो जांच में यह तथ्य भी प्रकाश में आये कि इस अभियुक्त द्वारा कृष इंटरप्राइजेज के खाते में थाना कीर्तिनगर में हुयी 5.5 लाख रुपये की धोखाधडी के अतिरिक्त, तमिलनाडु में 59 लाख की साईबर ठगी की शिकायत दर्ज है। साथ ही, उसके और उसके सहयोगियो के नाम से लगभग विभिन्न बैंको में 47 से ज्यादा खातें संचालित किये जा रहे है।
एसपी ने बताया कि इसके अतिरिक्त अभियुक्त तारा चन्द से बरामद चैक बुको से सम्बन्धित बैंक खातों की साईबर पोर्टल पर जानकारी करने पर 12 अन्य राज्यो तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात , केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल में कुल 21 शिकायतें दर्ज है। जिन बैंक खाते में साईबर धोखाधडी के रुपए एक करोड से अधिक धनराशि की साईबर ठगी में संलिप्तता होना पाया गया है।
उन्होंने बताया कि जिसकी अलग से विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त अभियोग में पूर्व में भी एक अन्य शातिर अभियुक्त अर्पित जैन (32) पुत्र विनोद जैन निवासी 203, राज लक्ष्मी टावर, थाना द्वारिका पुरी, इंदौर (म.प्र.) से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत, न्यायालय कीर्ति नगर, जनपद टिहरी गढ़वाल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।