जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार को केवल लूट और झूठ की सरकार करार देते हुए कहा है कि उसने बजट घोषणा के तहत जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन देने का काम पूरा नहीं किया है।
गहलोत ने गुरुवार को अपने बयान में यह आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार चल रही है। भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बजट में 2024-25 के बजट में 25 लाख जल कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत देने की घोषणा की परन्तु केवल 9 लाख 44 हजार कनेक्शन ही दे सकी जो कांग्रेस सरकार द्वारा 2022-23 में लगाए गए 13 लाख 88 हजार एवं 2023-24 में लगाए गए 12 लाख 17 हजार से भी कम था।
उन्होंने कहा कि बजट वर्ष 2025-26 में 20 लाख नल कनेक्शन देने की घोषणा की गई परन्तु आज इस बजट वर्ष के छह महीने बीत जाने के बाद भी केवल 97 हजार कनेक्शन जारी किए जा सके हैं। इस औसत से इस बजट वर्ष में केवल दो लाख कनेक्शन जारी होंगे। यह भाजपा की झूठ उजागर करता है।
गहलोत ने कहा कि अब यह सामने आया है कि इस योजना को लागू कर रहे जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के छह एडिशनल चीफ इंजिनियर, तीन सुप्रिटेंडेंट इंजिनियर, 17 एक्सिएन को केवल इसलिए लम्बे समय से एपीओ किया हुआ है कि अपने चहेते अधिकारियों को डबल चार्ज दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह क्या है। क्या भ्रष्टाचार की इस नीयत के कारण ही भाजपा सरकार में जल जीवन मिशन फेल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर को जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल राजस्थान आ रहे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए कि डबल इंजन सरकार में राजस्थान में जल जीवन मिशन की दुर्गति क्यों हो रही है।