अजमेर की भिनाय तहसील में पटवारी 2000 रूपए रिश्वत लेते अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भिनाय तहसील में कार्यवाही करते हुए पटवारी को दो हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।

अजमेर ब्यूरो ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन करने के बाद भिनाय तहसील कार्यालय पर जाल बिछाकर पटवारी रामस्वरूप जाट निवासी डेगाना (नागौर) को रिश्वत राशि के साथ रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया।

अजमेर ब्यूरो के एएसपी अतुल साहू की अगुवाई में ट्रेप की कार्यवाही को अन्जाम दिया गया। आरोपी पटवारी ने परिवादी से जमाबंदी की नकल की एवज में तीन हजार रुपए मांगे थे। जिसमें से एक हजार रूपए वह पहले ही ले चुका था और आज दो हजार की राशि के साथ ब्यूरो के हत्थे चढ़ गया।