ब्यावर में पटवारी 8000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट

ब्यावर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ब्यावर जिले के रूपनगर में पटवारी को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की अजमेर इकाई को शिकायत की कि रूपनगर में उसकी जमीन के नामांतरण की एवज में रूपनगर हल्के का पटवारी आनंद मेघवाल उससे आठ हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

सूत्रों ने बताया कि इस पर अजमेर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद्र के नेतृत्व में गठित दल ने सत्यापन के बाद जाल बिछाकर पटवारी आनंद मेघवाल को परिवादी से सात हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।