तीर्थराज पुष्कर में फाग महोत्सव का आगाज

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर की ख्यातनाम होली के तहत ब्रह्मा मंदिर जी प्रबंधन समिति अस्थाई कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को विशाल फागमहोत्सव का आगाज हुआ।

पुष्कर ब्रह्मा मंदिर जी को होली के मौके पर विशेष रूप से सजाया गया। ठाकुर जी का श्रृंगार कर उनके साथ फूलों की होली खेली गई। इस मौके अपार जन समूह तथा श्रद्धालुओं ने भगवान के भजनों एवं नृत्य में डूबकर होली पर फाग का आनन्द लिया। देशी-विदेशी नागरिक भी फाग का आनन्द ले रहे हैं।

फाग और होली के क्रम में कल होली दहन तथा धुलंडी के दिन पुष्कर मेला मैदान पर सार्वजनिक होली का गुलाल से आयोजन होगा। तीन दिवसीय इस आयोजन में नगरपालिका पुष्कर की भी सहभागिता है।

इधर, पुष्कर में ला बेला होली मंडल की ओर से चल रहे सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सतरंगी होली महोत्सव में युवा डांडिया और गैर नृत्य कर रहे हैं। पवित्र पुष्कर सरोवर के वराह घाट चौक पर रात को ढोल व चंग की थाप का आकर्षक विदेशी पर्यटकों को लुभा रहा है। इसी चौक पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ होली दहन तथा 25 मार्च को देशी-विदेशी पर्यटक गुलाल से होली खेलेंगे।

यहां कपड़ा फाड होली भी खेली जाएगी। पुष्कर पुलिस मनचलों को लेकर अभी से चौकन्नी है। अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने कपड़ा फाड़ होली पर विशेष सतर्कता के निर्देश जारी किए हैं।

होली को लेकर अजमेर के बाजार में रौनक