झालावाड़ में पीपलोदी स्कूल हादसे में तीन अधिकारियों सहित 5 निलंबित

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में राजकीय उच्च प्रारथमिक विद्यालय भवन की छत गिरने से सात विद्यार्थियों की मौत एवं कई घायल होने के हादसे के मामले में राज्य सरकार ने तीन शिक्षा अधिकारियों सहित पांच लोगों को और निलंबित कर दिया गया जबकि संविदा पर कार्यरत एक सिविल कंसलटेंट की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा झालावाड़ नरसो मीणा को विद्यालय में कक्ष गिरने की गंभीर घटना एवं समय पूर्व जर्जर भवन के संबंध में सूचना नहीं देने में सूक्ष्म पर्यवेक्षणीय लापरवाही एवं उदासीनता बरतने एवं उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवेहलना करने के कारण निलंबिल कर दिया गया।

मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी मनोहरथाना प्रमोद कुमार बालसोरिया को विद्यालय में कक्ष गिरने की गंभीर घटना एवं समय पूर्व जर्जर भवन के संबंध में सूचना नहीं देने में सूक्ष्म पर्यवेक्षणीय लापरवाही एवं उदासीनता बरतने एवं उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवेहलना के कारण निलंबित किया गया हैं।

दुखद हादसे में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) मानपासर मनोहरथाना प्रभुलाल कारपेंटर की विद्यालय निरीक्षण में लापरवाही दृष्टिगत हुई हैं और उनके द्वारा विद्यालय के निरीक्षण में विद्यालय भवन की जीर्ण जीर्ण हालत का संज्ञान नहीं लिया गया एवं ना ही उनके द्वारा प्रधानाध्यपाक राउप्रावि पीपलोदी के पत्र पर कोई कार्यवाही की गई जिसके कारण यह घटना हुई।

वर्ष 2023 में विद्यालय के तत्कालीन कार्यवाहक पीईईओ राधेश्याम मीना मुख्य पद वरिष्ठ अध्यापक द्वारा विद्यालय की मरम्मत भलीभांति नहीं कराई गई जिससे यह घटना हुई। इस कारण श्री प्रभलाल कारपेंटर एवं श्री राधेश्याम मीना जो वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानपासर में वरिष्ठ अध्यापक है को निलंबित कर दिया गया।

इसी तरह कार्यवाहक सहायक अभियंता (मूल पद तृतीय श्रेणी अध्यापक) कार्यालय अतिरित जिला परियोजना समन्वयक कैलाश चंद पाटोदियाको समग्र शिक्षा जिला झालावाड़ की जांचाधीन निलंबित किया गया है। इनके अलावा
संविदा पर कार्यरत सिविल कंसलटेंट पारस कुमार गुप्ता (कार्यालय ब्लाक स्तरीय एकीकृत शिक्षा संकुल, मनोहरथाना) की अनुबंध की सेवाएं राजकार्य में लापरवाही के कारण तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दी गई। उल्लेखनीय है कि इस हादसे के मामले में विद्यालय के पांच अध्यापकों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।