झालावाड़। राजस्थान में झालावाड़ जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी पुलिस निरीक्षक और पुलिसकर्मी बनकर आमजन पर रोब झाड़ने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सोमवार को बताया कि पुलिस दल जयपुरीया मिल भवानीमंडी पर गश्त कर रहा था कि एक संदिग्ध सफेद रंग की मध्य प्रदेश के नम्बर की कार को रोका। इस कार पर लाल-नीली बत्ती लगी हुई थी।
चालक बंटी उर्फ रवि ने पूछताछ में खुद को मध्य प्रदेश पुलिस का ट्रैफिक इंचार्ज बताया और अपने साथी अभिषेक एवं सुनील को स्टाफ बताया। उनके हाव-भाव और बोलचाल से संदेह होने पर पुलिस ने उनसे विभाग का पहचान-पत्र और लाल-नीली बत्ती का वैध अनुज्ञापत्र मांगा।
पहचान-पत्र और वैध दस्तावेज़ न होने से और गहनता से पूछताछ करने पर तीनों घबरा गए। आरोपी बंटी उर्फ रवि ने बताया कि उसने अपनी रिश्तेदारी में हो रहे शादी समारोह में रोब जमाने के लिए कार पर लाल-नीली बत्ती लगाई थी और खुद को पुलिस अधिकारी बता रहा था। तीनों आरोपियों के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया।



