जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा : मोदी

मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के विकास की परिकल्पना की चर्चा करते हुए आज कहा कि जब बिहार आगे बढ़ेगा तब देश भी आगे बढ़ेगा।

मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का विकास तभी संभव है जब यहां के युवाओं को अवसर मिलेगा और वे आगे बढ़ेंगे। उन्होंने अपने संकल्प समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार को दुहराते हुए कहा कि बिहार के नौजवानों को राज्य में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें, इसके लिए बीते वर्षों में यहां तेजी से काम हुआ है।

बिहार में नीतीश की सरकार ने यहां लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार में नियुक्ति भी दी है। उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो भी निर्णय लिया है केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रही है।

मोदी ने युवाओं के लिए हाल ही में लिए गए केंद्र सरकार के एक निर्णय का उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने एक बड़ी योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत प्राइवेट कंपनी में पहली बार नियुक्ति पाने वाले या जिसे पहली बार मौका मिलेगा, उसको 15 हजार रुपए केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह योजना एक अगस्त से लागू की जाएगी। इस योजना पर केंद्र सरकार एक लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी जिससे नौजवानों को नया रोजगार मिल सके। इस योजना का बहुत बड़ा लाभ बिहार के नौजवानों को भी होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा योजना जैसे अभियानों को और गति दी गई है। पिछले दो महीने में ही बिहार में मुद्रा योजना के तहत लाखों लोन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां चंपारण के भी 60 हज़ार युवाओं को स्वरोजगार के लिए मुद्रा लोन दिया गया है।

मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद के नेता युवाओं को कभी रोजगार नहीं दे सकते बल्कि रोजगार देने के नाम पर उनकी जमीनें अपने नाम लिखवा लेते हैं। उन्होंने युवाओं को लालटेन युग की याद दिलाते हुए कहा कि एक ओर लालटेन के दौर वाला बिहार था, और दूसरी ओर यह नई उम्मीदों की रोशनी वाला बिहार है। यह सफर बिहार ने राजग के साथ चलकर पूरा किया है, इसलिए, बिहार का संकल्प अटल, राजग के साथ हर पल।

मोदी ने बिहार में 7200 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया