पोको ने भारत में पेश किया एम8 5जी स्मार्टफोन, कीमत 15,999 रुपए

0

नई दिल्ली। पोको ने गुरुवार को भारतीय बाजार में पोको एम8 5जी स्मार्टफोन पेश किया जिसकी कीमत 15,999 रुपए से शुरू है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह स्मार्टफोन एक स्लिम, लाइटवेट डिजाइन, शानदार एमोलेड डिस्प्ले, भरोसेमंद प्रदर्शन और पूरे दिन चलने वाली बैटरी के संयोजन के जरिये महत्वपूर्ण अपग्रेड के साथ पेश किया गया है। इसे स्ट्रीमिंग, गेमिंग, सोशल मीडिया, फोटोग्राफी के लिए अपने स्मार्टफोन पर निर्भर रहने वालों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

शाओमी इंडिया के मुख्य व्यापार अधिकारी संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा कि पोको एम8 5जी सीरीज सस्ती कीमतों पर नयी और महत्वपूर्ण तकनीक प्रदान करने के हमारे फोकस को रेखांकित करती है। पोको एम8 5जी सस्ती कीमत और बेहतरीन परफॉर्मेंस पर मजबूती से टिका हुआ है। ये ग्राहकों को बिना किसी समझौते के सावधानीपूर्वक डिजाइन, परफॉर्मेंस और नयी क्षमताओं का संतुलन पेश करता है।

इसमें 6.77 इंच की फ्लो एमोलेड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और ब्राइटनेस 3200 निट्स है। ऑडियो के लिए, डॉल्बी एटमॉस वाले दो स्टीरियो स्पीकर हैं। इसकी मोटाई 7.35 एमएम और वजन 178 ग्राम है। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे पतला और हल्का फोन है।

पोको एम8 5जी को स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसकी बैटरी 5,520एमएएच की है और 45 वाट की तेज चार्जिंग से फोन जल्दी टॉप-अप हो जाता है। यह 18 वाट की रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
इसमें 50 मेगा पिक्सल का डुअल कैमरा है जो एआई सेटअप से लैस है। यह 30 एफपीएस पर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। फ्रंट कैमरा 20एमपी का है। बिल्ट-इन एआई कैमरा फीचर्स पोर्ट्रेट्स को बढ़ाने और फोटो एडिटिंग को सरल बनाने में मदद करते हैं।

कंपनी ने बताया कि 6जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले मॉडल की लॉन्चिंग कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। इसका अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) 18,999 रुपए है। ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड पर दो हजार रुपए के फ्लैट कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

इसी तरह 8जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले मॉडल की लॉन्चिंग कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। इसका एमआरपी 19,999 रुपए है। वहीं, 8जीबी रैम और 256 जीबी मेमोरी वाले मॉडल की लॉन्चिंग कीमत 18,999 रुपए रखी गई है। इसका एमआरपी 21,999 रुपए है।