पोको ने लॉन्च किया एक्स 7 और एस 7 प्रो स्मार्टफोन

37

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पोको ने भारतीय बाजार में एक्स 7 सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन एक्स 7 5जी और एक्स 7 प्रो 5जी लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत क्रमशः 19999 रुपए और 24999 रुपए है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस स्मार्टफोन को ब्रांड एम्बेसडर अभिनेता अक्षय कुमार के साथ कंपनी के अधिकारियों ने लॉन्च किया है।

उसने कहा कि पोको एक्स 7 में इस सेगमेंट का सबसे टिकाऊ 1.5के एमोलेड 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। पोको एक्स7 प्रो 5 जी 6550 एम ए एच बैटरी के साथ आता है, जो सिलिकॉन कार्बन तकनीक और अधिक दक्षता, लंबी लाइफ और सेफ्टी के लिए एक ठोस इलेक्ट्रोलाइट द्वारा बेहतर बनाई गई है।

शानदार, लैग-फ्री परफॉर्मेंस

मीडियाटेक डायमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट पर चलने वाला एक्स 7 5जी में 5500 एम ए एच की बैटरी फोन को पूरे दिन बिजली सप्लाई करती है, जबकि 45वॉट हाइपरचार्ज डाउनटाइम को कम करता है। इस सीरीज में 50एम पी सोनी लिट-600 प्राइमरी कैमरा है।