प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

बांसवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर गुरूवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देशभर के पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद किया।

इस दौरान मोदी ने राजस्थान में फलौदी से पप्पू देवी, कोटपूतली से धर्मेंद्र कुमार, प्रतापगढ़ से जगदीश मेघवाल, जोधपुर से रामचन्द्र सिंह, भरतपुर से प्रेम सिंह कुंतल, बांसवाड़ा के अर्थुना से संघर्ष से संवाद किया। इसी तरह महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से जुडे इस योजना के लाभार्थी किसानों से संवाद किया।

इस दौरान लाभार्थियों ने योजना के तहत मिल रहे लाभ के बारे में बताया कि सौर ऊर्जा से मुफ्त बिजली उनके लिए वरदान साबित हो रही है। इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डा प्रेमचंद बैरवा तथा सांसद मदन राठौड़ मौजूद थे।