करौली। राजस्थान में करौली के जिला अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में शनिवार को रेजिडेंट चिकित्सक के साथ मरीज और उसके परिजनों द्वारा मारपीट की घटना के बाद रेजिडेंट चिकित्सों और नर्सिंग स्टाफ ने कार्य बहिष्कार करके अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया।
करौली थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी दंपती को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ मेहुल शर्मा के राउंड के दौरान वार्ड में भर्ती महिला मरीज और उसके पति से हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।
इस पर रेजिडेंट चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों ने प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डॉ. रामकेश मीणा को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल में आये दिन हो रही घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को इस संबंध में रिपोर्ट भी सौंपी गई है।