भोपाल। भोपाल में एक निजी तकनीकी और उच्च शिक्षण संस्थान से जुड़ी छात्राओं के साथ एक वर्ग विशेष के युवकों द्वारा दुष्कर्म, उनकी वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेलिंग, मारपीट और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने संबंधी सनसनीखेज मामले (लव जिहाद) के खुलासे के बाद आज यहां विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ीं महिलाओं, युवतियों और अन्य लोगों ने 25 स्थानों पर प्रभावी प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
सकल हिंदू समाज की ओर से आयोजित इस प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में मांग की गई है कि टीआईटी कॉलेज लव जिहाद कांड के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। इसके पहले विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू लड़कियों और महिलाओं को योजनापूर्वक फंसाकर लव जिहाद का शिकार बनाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है।
हिंदू परिवारों की बेटियों को धर्म परिवर्तन, शारीरिक शोषण करने, नशे की तरफ धकेलने और दूसरी लड़कियों को इसका शिकार बनाने के लिए साथ लेकर आने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि भोपाल का टीआईटी कॉलेज मामला इसका बड़ा और जघन्य उदाहरण है।
विभिन्न संगठनों की ओर से प्रदर्शन के बाद जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार वक्ताओं ने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि कॉलेज में वर्ग विशेष के लड़कों ने अपना नाम छिपाकर हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें कथित प्रेमजाल में फंसाया और फिर उनका शारीरिक शोषण किया। नशे की लत लगाकर इन लड़कियों को दूसरी लड़कियां लाने के लिए मजबूर किया गया।
आरोपियों ने इन लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो अपने कब्जे में लेकर इन्हें ब्लैकमेल किया और इन वीडियो को बेचने की भी तैयारी थी, तभी वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
वक्ताओं ने कहा कि आज बहुसंख्यक समाज की महिलाओं और बेटियों को लव जिहाद के इस अघोषित आक्रमण से बचाने के लिए जागरुक करने की आवश्यकता है। लड़कियों और महिलाओं को यह पता होना चाहिए कि नाम पूछकर हत्या करने वाले और नाम बदलकर झूठे प्रेमजाल में फंसाने वाले एक ही मानसिकता के लोग हैं। वक्ताओं ने यह भी कहा कि सभी महिलाएं इस तरह के जिहाद का विरोध करती हैं और सभी को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना होगा।
प्रदर्शन में शामिल महिलाएं, युवतियां और अन्य लोग बड़ी संख्या में लव जिहाद विरोधी नारे लिखे हुए बैनर और तख्ती आदि लिए हुए थे। ये महिलाएं अपने हाथ में भगवा ध्वज भी थामे हुए थीं।
संगठनों के अनुसार भोपाल के गांधीनगर, करोंद चौराहे, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, नादरा बसस्टैंड, अशोका गार्डन, सोमवारा, लालघाटी, रोशनपुरा चौराहा और बीमाकुंज समेत 25 स्थानों पर इस तरह के प्रदर्शन किए गए। इस दौरान लोगों को लव जिहाद के खिलाफ संघर्ष करने की शपथ भी दिलाई गई।
भोपाल में मीडिया के जरिए हाल ही में कथित लव जिहाद संबंधी मामले के खुलासे के बाद प्रत्येक दिन आरोपियों के संबंध में नए नए खुलासे हाे रहे हैं। अब तक पांच आरोपी फरहान, साद, साहिल, सैयद अली और नबील को गिरफ्तार किया गया है। साहिल नाम का आरोपी लड़कियों के लिए डांस क्लास भी संचालित करता था। अब तक इस प्रकरण में पांच पीड़िताएं सामने आई हैं।
माना जा रहा है कि पीड़िताओं की संख्या काफी है और वे लोकलाज के भय से सामने आने से बच रही हैं। फिर भी पुलिस उनकी काउंसिलिंग कर उन्हें शिकायत दर्ज कराने के लिए मनाने के प्रयास में जुटी हैं। ये लड़कियां संबंधित संस्थान की छात्राएं बताई गई हैं और आरोपियों ने उन्हें फंसाकर पिछले दाे तीन सालों तक काफी परेशान किया। इन्हीं अत्याचारों से परेशान होकर एक छात्रा ने साहस दिखाया और वह पुलिस के सामने आई। इसके बाद हो रहे खुलासों से सभी अचंभित हैं। वहीं पुलिस इस मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर काफी गोपनीयता बरत रही है।