ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित, ट्रेनें आंशिक रद्द/रेगुलेट/रीशड्यूल

अजमेर। जयपुर मण्डल के फुलेरा-मदार रेलखण्ड के मध्य स्थित लाडपुरा-किशनगढ स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनल प्रणाली कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित सराधना-मंगलियावास स्टेशन के मध्य ब्रिज संख्या 383 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसी प्रकार राजकियावास-मारवाड़ जं. के मध्य मारवाड़ यार्ड में अनुरक्षण कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इन ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के कारण अजमेर मण्डल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 04.11.23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 05.11.23 अजमेर के स्थान पर जयपुर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा दिनांक 05.11.23 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली रेलसेवा दिनांक 05.11.23 को अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर- जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो 5.11.23 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 5.11.23 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार रेलसेवा दिनांक 5.11.23 को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा-मदार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 5.11.23 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा दिनांक 05.11.23 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 05.11.23 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 05.11.23 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा दिनांक 06.11.23 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-मारवाड़ जं. के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 19736, मारवाड़ जं.-जयपुर रेलसेवा दिनांक 06.11.23 को मारवाड़ जं. के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा मारवाड़ जं.-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा दिनांक 05.11.23 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में जयपुर-मदार के मध्य 01 घंटे रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 06.11.23 को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर स्टेषन पर 30 मिनट

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 6.11.23 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 5.11.23 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 09616, मारवाड़ जं.-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 6.11.23 को मारवाड़ जं. से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 19617, मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.11.23 को मदार से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 5.11.23 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 3.11.23 व 5.11.23 को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।