राहुल गांधी के व्यक्तित्व से घबराकर भाजपा के लोग कर रहे बयानबाजी : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा की और उससे पूरे देश ने उनका जो स्वागत किया है उससे घबराकर ये लोग बयानबाजी कर रहे हैं।

गहलोत ने आज यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो यात्रा की, राजस्थान में भी जिस रूप में लोगों ने उनको आशीर्वाद दिया, दुआएं दी, वो बेमिसाल थी, पूरे देश में ये माहौल था, मुद्दा महंगाई-बेरोजगारी था और देश में जो हिंसा, तनाव है, वो भी था.. प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा होना चाहिए और अमीर-गरीब की खाई न बढ़े, यही तो मुद्दे थे।

उन्होंने लंदन में कहे हैं जाकर वहां पर, अब ये राहुल गांधी जी की पर्सनेलिटी से, जिस प्रकार से पूरे देश में वेलकम हुआ उनका यात्रा में, साढ़े तीन हजार किलोमीटर की यात्रा थी, श्रीनगर में लाल चौक पर जाकर झंडा फहरा दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उससे घबराकर ये लोग राहुल गांधी को, पहले उन्होंने खूब सोशल मीडिया को काम में लेकर बदनाम किया, पोल खुल गई इनकी कि राहुल गांधी वास्तव में क्या व्यक्तित्व रखते है, कैसे वो काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि अब जब लंदन में वे गए हैं और जिस प्रकार वहां लंदन में अपनी बात को रखा है कैंब्रिज में भी और अन्य जगहों पर, उससे घबराकर इन्होंने एक अभियान चला रखा है कि देश के बारे में उन्होंने जो कमेंट किए हैं वो देशहित में नहीं हैं, मैं पूछना चाहूंगा कि कौनसा कमेंट उनका देशहित में नहीं है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इन सबसे ज्यादा देशभक्त हैं, राहुल जी देशवासियों के लिए और देश के लिए जो भावना रखते हैं, हम लोग जानते हैं, व्यक्तिगत रूप से भी जानते हैं किस प्रकार से वो गरीबों के लिए, दलितों के लिए, पिछड़ों के लिए, आम लोगों के लिए भावना रखते है, हम जानते हैं।

उन्होंने कहा कि कौनसा मुद्दा है जो राहुलजी ने यहां नहीं उठाया हो और लंदन में उठा दिया हो, बता दीजिए, इस रूप में घबराकर राजग सरकार , मोदीजी खुद, उनके सिपहसालार, राजनाथ सिंह जी से बुलवा दिया पार्लियामेंट के अंदर कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए, मैं पूछना चाहूंगा किस बात की माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उस व्यक्तित्व के बारे में इस प्रकार से प्रोपेगेंडा शुरू करना क्योंकि धनबल की कमी नही है इनके पास, देश को बर्बाद कर रहे है, ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई के छापे डलवाकर विपक्षी नेताओं पर, ये पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है, इनकी बातों में देश आने वाला नहीं है, इनकी चालों को लोग समझ गए हैं।