सीकर जिले के दौरे पर नहीं जा सके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हेलिकॉप्टर को उदयपुर से सीकर की उड़ान की अनुमति नहीं मिलने से वह शुक्रवार को अपने सीकर जिले के दौरे पर नहीं जा सके।

इस कारण मुख्यमंत्री का सीकर दौरा स्थगित हो गया। गहलोत ने इस बारे में सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए बताया कि आज बाबा श्री खींवादासजी महाराज की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में सांगलिया पीठ, सीकर जाने का कार्यक्रम था परन्तु जी-20 की बैठक के कारण गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने एयरस्पेस में उदयपुर से सीकर हेलिकॉप्टर से जाने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण आज सांगलिया पीठ नहीं पहुंच पा रहा हूं। सांगलिया पीठ के पीठाधीश्वर श्री ओम दा‌स महाराज से फोन पर बात कर जानकारी दी। मैं जल्दी ही सांगलिया पीठ आशीर्वाद लेने आऊंगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सीकर जिले के धोद इलाके में सांगलिया धूणी के बाबा खींवादास की 22वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।