जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम (एसएमएस) को बम से उड़ाने की फिर धमकी मिली हैं। इसके बाद पुुलिस प्रशासन ने स्टेडियम को खाली कराया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने आज खेल परिषद कार्यालय में ईमेल भेजकर एसएमएस स्टेडियम को बम से उडाने की धमकी दी गयी। खेल परिषद के अधिकारियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। इसके बाद पुलिस टीम एवं बम निरोधक दस्ता तथा अन्य टीमें एमएसमएस स्टेडियम पहुंची एवं स्टेडियम को खाली कराया गया तथा सर्च अभियान शुरू किया।

पुलिस के अनुसार स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद चलाये गये तलाशी अभियान में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है फिर भी ऐहतियात के तौर पर पुलिस एसएमएस स्टेडियम को पूरी तरह सील कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत आठ मई को भी खेल परिषद को ईमेल के जरिए एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।