वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : आवेदन की अन्तिम तिथि 19 सितम्बर

अजमेर। राजस्थान सरकार द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के लिए ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि गुरूवार 19 सितम्बर हैै।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा देवस्थान विभाग के माध्यम से निःशुल्क वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 प्रयोजित की गई है। इसके अन्तर्गत हवाई जहाज से पशुपतिनाथ-काठमाण्डू नेपाल की यात्रा की जा सकती है।

रेल द्वारा रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णो देवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृन्दावन-बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर (नासिक), गंगासागर (कोलकाता), कामाख्या (गुवाहाटी), हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, मथुरा-अयोध्या, बिहार शरीफ, वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) यात्रा की सुविधा है।

धार्मिक स्थलों की यात्रा राजस्थान सरकार के द्वारा देवस्थान विभाग के माध्यम से निःशुल्क प्रयोजित की जा रही है। इसके लिए राजस्थान के 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र मूल निवासी वरिष्ठ नागरिकों की गुरूवार 19 सितम्बर तक देवस्थान विभाग की वेबसाईट https://devasthan.rajasthan.gov.in/ हिन्दी में देवस्थान डिपार्टमेन्ट राजस्थान में आवेदन करना होगा। इसी वेबासाईट पर उपलब्ध आवेदन करने के लिंक के माध्यम से अथवा https://edevasthan.rajasthan.gov.in/forms/home.aspx सीधे जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।