वनपाल भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक का मुख्य सरगना गुजरात से अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने वनपाल भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक प्रकरण के मुख्य सरगना एवं 50 हजार का इनामी जबराराम जाट को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया कि बालोतरा जिले में पचपदरा निवासी हाल रामजी का गोल बाड़मेर एवं इनामी आरोपी जबराराम ने प्रश्न पत्र सीधे प्रिंटिंग प्रेस से खरीदा था, जिसके लिए उसने लगभग 25 लाख रपए का भुगतान किया था। पेपर खरीदने के बाद उसने इसे विभिन्न समूहों में बेचा, जिससे उसने लगभग डेढ़ करोड़ की अवैध कमाई की।

बंसल ने बताया कि वनपाल भर्ती परीक्षा-2022 में डमी अभ्यर्थियों के उपयोग और अनुचित साधनों की शिकायतें बांसवाड़ा जिले में दर्ज हुई थीं। व्यापक गड़बड़ी सामने आने पर एसओजी ने सभी मामलों को अपने पास लेकर जांच शुरू की।

अनुसंधान के दौरान पता चला कि जबरा राम के सहयोगी हीरालाल निवासी गुड़ामालानी ने बांसवाड़ा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र और उत्तर पढ़वाए थे। एक अन्य सहयोगी कंवराराम निवासी गुड़ामालानी ने उदयपुर में पेपर लीक कर कई अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाया था। ये दोनों आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों सहयोगियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि प्रश्नपत्र उन्हें जबराराम ने ही उपलब्ध कराया था, जिसके बाद जबराराम की भूमिका मुख्य सरगना के रूप में स्थापित हुई और वह फरार हो गया था। डीआईजी एसओजी परिस देशमुख के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने लगातार प्रयासों के बाद गुजरात पुलिस के सहयोग से जबराराम को दबोच लिया।

उल्लेखनीय है कि जबराराम वर्ष 2019 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डांगरिया गुड़ामालानी (बाड़मेर) में शिक्षक के पद पर कार्यरत था, लेकिन पेपर लीक प्रकरणों में संलिप्तता के कारण उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

एसओजी अब आरोपी जबराराम से पूछताछ कर रही है ताकि पेपर आउट करने की पूरी श्रृंखला, तंत्र और इस षड्यंत्र में शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।