राजस्थान में सूर्य नमस्कार का बनाया जाएगा नया विश्व कीर्तिमान : मदन दिलावर

कोटा। राजस्थान में 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी मनाई जाएगी और सरकारी स्तर पर इस दिन राज्य के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालय में सूर्य नमस्कार किया जाएगा। इस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा चुका है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को राजस्थान में कोटा जिले के रामगंजमंडी में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान कहा कि शुक्रवार से सभी विद्यालय में छात्र छात्राओं को सूर्य नमस्कार का नियमित अभ्यास करवाया जायेगा और 15 फरवरी को एक साथ समूचा राजस्थान सूर्य नमस्कार नमस्कार कर एक नया रिकॉर्ड बनाएगा।

इस कार्यक्रम में मदन दिलावर ने न केवल वहां मौजूद छात्र-छात्राओं, शिक्षकों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया बल्कि स्वयं ने भी उनके साथ सूर्य नमस्कार किया। साथ ही सूर्य नमस्कार का महत्व भी समझाया।

दिलावर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया है कि 15 फरवरी से राजस्थान के विद्यालयों में आयोजित होने वाले सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए अभी से अभ्यास प्रारम्भ करवाएं।

स्कूलों में होने वाली प्रार्थना के साथ बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से सूर्य नमस्कार योग करवाएं जिससे कि अभी से विद्यार्थियों में सूर्य नमस्कार का अभ्यास बने ताकि वह अभियान के दौरान सही तरीके से सूर्य नमस्कार कर सकें और राजस्थान प्रदेश देश में चलने वाले सूर्य नमस्कार अभियान में प्रथम स्थान पर आए।