नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस वर्ष नागपुर में होने वाले आरएसएस के विजयादशमी उत्सव में मुख्य अतिथि होंगे। यह आरएसएस की स्थापना का 100वां वर्ष है।
आरएसएस ने कहा कि इस वर्ष पूर्व राष्ट्रपति कोविंद मुख्य अतिथि होंगे और आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मुख्य भाषण देंगे। साथ ही यह भी कहा कि इस वर्ष का कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2025 को सुबह 7:40 बजे नागपुर के रेशमबाग मैदान में आयोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 2018 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आरएसएस के वार्षिक तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग (तीन वर्षीय प्रशिक्षण शिविर) में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।