नाडोल में रामलीला महोत्सव के पहले दिन भगवान राम जन्म का मंचन

पाली। नाडोल कस्बे में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्वालय के क्रीडा प्रांगण में मंगलवार से धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी के तत्वावधान में 10 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ।

धर्म प्रचारक रामलीला मंडल के संचालक पंडित अशोक उपाध्याय ने बताया कि रामलीला केवल मनोरंजन नहीं हमारी संस्कृति है, इसे जीवित रखना बहुत जरूरी है। प्रथम दिन की रामलीला में हनुमानजी महाराज की ध्वजा पूजन, दीप प्रज्वलन के साथ भगवान की आरती की गई। जय श्रीराम के जयकारों की गूंज के बीच रामलीला का शुभारंभ भगवान राम के जन्म का मंचन किया गया।

18 से 27 अप्रेल तक प्रतिदिन रात्रि 8 से 11 बजे तक चलने वाली रामलीला में श्रीराम की दिव्य लीला के दृश्य प्रस्तुत किए जाएंगे। काशी के कलाकारों ने रामलीला दरबार को आकर्षक रूप से सजाकर सजीवता प्रदान की है। मालूम हो कि करीब 25 से 30 साल कस्बे में रामलीला का आयोजन हो रहा है।

इस मौके भाजपा नाडोल मंडल महामंत्री मेघाराम मेघवाल, समाजसेवी भूराराम चौधरी, चम्पादास वैष्णव, सुरेश कुमार भाटी, रवि बोहरा, राजेश सुथार, भंवरसिहं बडगुजर, भामाशाह, राजपुरोहित, चौधरी समाज समेत अन्य समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।