अजमेर में हरियाणा के युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने हरियाणा के युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने गुरुवार को बताया कि पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि स्पोर्ट्स ग्राउंड पर हरियाणा निवासी युवक से मुलाकात हुई। उसने बताया कि उसकी सहेली रामगंज थाना क्षेत्र में उसके कमरे पर आई है और मिलने के लिए बुलाया है।

उन्होंने बताया कि युवक द्वारा बताए गए स्थान पर पीड़िता पहुंची तो वहां युवक ने पीड़िता को ठंडा पेय पदार्थ पिलाया और सहेली के आने की बात कही। कुछ ही देर में पीड़िता को नशा हो गया और वह बेसुध हो गई। पीड़िता की इस हालत का फायदा उठते हुए युवक ने उसके साथ दुष्कर्म दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।