प्रसिद्ध भजन गायक व गोभक्त ओम मुंडेल ने गाए भैंरूजी के भजन
अजमेर। राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर पिछले कई सालों से अनवरत चल रहे नशामुक्ति महाअभियान में हिस्सा लेते हुए रविवारीय मेले में देशप्रदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने नशा छोड़ने की शपथ ली।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने करीब पन्द्रह हजार श्रद्धालुओं में से लगभग दो हजार श्रद्धालुओं को जीवन में दोबारा नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया।
रविवारीय मेले में प्रसिद्ध भजन गायक व गोभक्त ओम मुंडेल ने अपनी मधुर आवाज में भैंरूजी के भजनों की प्रस्तुति दी। मुंडेल ने राजगढ़ धाम पहुंच कर बाबा भैरव मां कालिका के साथ चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद लेकर वीर तेजाजी महाराज के भी दर्शन किए।
पांचु माली, भागचन्द माली, हरीमाली रामदेव माली आदि ने ओम मुण्डेल व सत्यनारायण माली का स्वागत किया। इसके बाद ओम मुंडेल ने सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ के परिक्रमा कर खुशहाली की कामना कर श्रद्धालुओं को गोसेवा का महत्व को बताया।
धाम पर अखिल भारतीय माली समाज के पुष्कर के अध्यक्ष सत्यनारायण माली व राजकुमार गहलोत ने भी बाबा भैरव व मां कालिका के दर्शन कर चम्पालाल महाराज का आशीर्वाद लिया। रविवारीय मेले में हरवर्ष की भांति शिवभक्त कावड़ियों ने कल्पवृक्ष व मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की व धाम पर स्थित शिव परिवार को जल अर्पित किया।
प्रवक्ता सेन ने बताया कि चक्की वाले बाबा के मन्दिर परिसर में महाराज के सान्निध्य में भजन गायक ओम मुंडेल व सत्यनारायण माली ने पौधारोपण किया। महाराज ने सभी श्रद्धालुओं से भी कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी सेवा करने के लिए प्रेरणा दी।
मंदिर कमेटी की और से ओम मुण्डेल व सत्यनारायण माली का स्वागत किया गया। रविवारीय मेले में व्यस्थापक ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, कैलाशचन्द सेन, दिलीप राठी, नीरज, राजू चावड़ा, विजय सिंह, राजू दीपक बसीटा, कश्चप बंधु आदि ने व्यवस्थाओं को संभालने में योगदान दिया।