ब्यावर में क्षेत्रीय वन अधिकारी व वन रक्षक 50 हजार की रिश्वत लेते अरेस्ट

 

अजमेर/ब्यावर। राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने शुक्रवार को ब्यावर वन विभाग में कार्यवाही करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी नितिन शर्मा एवं वन रक्षक को 50 हजार की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लकड़ी के कोयले से भरे ट्रक को छोड़ने की एवज में रिश्वत राशि मांगी गई। मामला 25 मार्च होली के दिन का बताया जा रहा है। जिसमें 85 हजार रिश्वत राशि पहले ही ली जा चुकी थी। दूसरी किश्त के रूप में शुक्रवार को 50 हजार रिश्वत राशि देते समय ब्यूरो टीम ने दबोच लिया।

ब्यूरो के आला अधिकारियों के निर्देश पर उपनिरीक्षक दीनदयाल वैष्णव ने जाल बिछा कर कार्यवाही को अन्जाम दिया और रिश्वतखोरी के आरोप में ब्यावर के क्षेत्रीय वन अधिकारी नितिन शर्मा तथा वन रक्षक नरसी राईका को 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो गिरफ्तार किए गए दोनों रिश्वतखोर के घरों एवं बैंक खाते की तलाशी अभियान में जुट गया है।

जयपुर में सोडाला थाने का पुलिस उपनिरीक्षक 20000 रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट