कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने मंत्री शांति धारीवाल पर साधा निशाना

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने बुधवार को विधानसभा में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री की बात का विरोध करने पर उनके इलाके की 44 सड़कें रातों रात रद्द कर दी गई, अगर रद्द सड़कें मंजूर नहीं हुई तो वह वीरांगनाओं की तरह मुंह में घास लेकर ओसियां की जनता के साथ धरने पर बैठेगी, हिम्मत है तो रात को तीन बजे उठा देना।

सुश्री दिव्या मदेरणा ने सदन में स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मैंने जब मंत्री के आतंकी कहने वाले बयान का विरोध किया तो मेरे इलाके की 44 सड़कों को रातों-रात रद्द कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि मंत्रीजी आजकल जिद पर आ जाते हैं और उनकी जिद बड़ी होती है। अगर मेरी रद्द सड़कें मंजूर नहीं हुई तो मैं वीरांगनाओं की तरह मुंह में घास लेकर ओसियां की जनता के साथ धरने पर बैठ जाउंगी, आप में हिम्मत है तो रात को तीन बजे बजे उठा देना।

उन्होंने कहा कि गुर्जर कितनी दिल की गहराइयों से कांग्रेस को चाहता है, यह सर्वविदित है। मीणा समाज कितना चाहता है। मीणा समाज के कद्दावर नेता को आतंकी कहते हो, जाट समाज की बेटी मंजू का नाते के नाम से चरित्र हनन करते हो, गुर्जर, मीणा और जाट ये खेतीहर हैं और तीनों कांग्रेस के मूल वोट बैंक है। प्रदेश में इनका 45 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा है। यह गजब की सोशल इंजीनियरिंग की जा रही हैं, जब छह महीने बाद चुनाव में जाना हैं।