ब्यावर में नाकाबंदी के दौरान कार से 53 लाख रुपए जब्त, दो अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के नवगठित ब्यावर जिले में आज पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक कार्रवाई में नाकाबंदी के दौरान एक वाहन से 53 लाख रुपए जब्त कर 2 युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की घोषणा के पश्चात लागू आचार संहिता के तहत जिला प्रशासन, पुलिस विभाग सहित अन्य संबधित विभाग चुनाव से जुड़ी प्रत्येक गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। इसी के तहत शनिवार को पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने बड़ी कार्रवाई की।

ब्यावर के उपखंड अधिकारी मृदुल सिंह के निर्देश पर उदयपुर रोड स्थित चुंगी नाका पर पुलिस व आबकारी के लगभग 15 स्टाफ द्वारा नाकाबंदी कर सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान एक काले रंग की कार की तलाशी के दौरान 53 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई एवं दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने बरामद की गई नगदी के बारे में दोनों युवकों से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण गिरफ्तार कर एवं नकदी जब्त कर आगे की कार्रवाई जारी है।

चरवाहे की पानी में डूबने से मौत

अजमेर जिले के पीसांगन उपखंड के गोविंदगढ़ में आज एक चरवाहे की पानी में डूबने से अकाल मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मवेशियों को चराने निकाला चरवाहे की गहरे पानी में चले जाने के बाद, वह फिर नहीं निकल सका और मौत के मुंह में समा गया। सरपंच जगमाल सिंह शक्तावत ने मौके पर पहुंच कर डूब चुके चरवाहे को बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मृतक की पहचान प्रताप बावरी (28) के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।