चित्तौड़गढ़। कांग्रेस के महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर करते हुए रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर अफीम किसानों के आराध्य श्रीसांवलियाजी की धरती से युवाओं का युद्ध, ड्रग्स के विरूद्ध अभियान का आगाज किया।
पायलट ने आज अपनी माता रमा पायलट के साथ श्रीसांवलियाजी के दर्शन करके अपना जन्मदिन मनाया और बाद में यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा राज्य पंजाब की तरह नशे में जकड़ता जा रहा है जो हम सबके सामने अब सबसे बड़ी चुनौती है।
नशे की लत विद्यालयीन बच्चों से लेकर युवाओं में जड़ें जमा रही है जो आने वाली पीढ़ी को खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि हम कितना ही विकास कर लें, लेकिन युवा नशे में डूब रहा है तो यह विकास कुछ भी मायने नहीं रखता।
पायलट ने दलगत राजनीति, जाति, समाज सम्प्रदाय से उपर उठकर इस लड़ाई में साथ देने का आह्वान करते हुए कहा कि पुलिस अपना काम करे, लेकिन हम सब गांव गांव, शहर शहर विद्यालयों में जाकर नशे के विरूद्ध आवाज उठाएं और युवाओं को जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि हम निराश नहीं होएं। समय आता जाता रहता है, लेकिन आने वाला समय बदलाव का समय है, किसानों का, नौजवानों का समय है।
इससे पहले पायलट उदयपुर से सड़क मार्ग से श्रीसांवलियाजी पहुंचे जहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत एवं कार्यकर्ताओं के साथ रास्ते में एक होटल पर उनका स्वागत किया।