अजमेर। समीपवर्ती राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर श्रावण मास के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पुष्कर से पवित्र जल लेकर कावड़ यात्रा पर निकले शिवभक्त दिन-रात भैरव धाम पधार रहे हैं।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि भैरव धाम पहुंचकर कावड़िए सर्वप्रथम बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन कर धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं उसके तत्पश्चात शिव व सर्वधर्म मनोकामना पूर्ण स्तंभ की परिक्रमा कर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं।
श्रद्धा, भक्ति और तप की इस अद्वितीय संगमस्थली पर वातावरण हर-हर महादेव और जय भैरव के जयघोष से गुंजायमान हो उठा है। महाराज के सान्निध्य में कावड़ियों को न केवल आत्मिक बल मिल रहा है, बल्कि उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत अनुभव भी हो रहा है।
रविवार को मसूदा के सतावडिया ओर बनेवडा के साथ अन्य जगहों के कावड़िया भैरव धाम पर पहुंचे। धाम परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भैरव भक्त मंडल के सदस्य लगातार सेवा में जुटे हुए हैं और व्यवस्थाओं को संभाले हुए हैं।
व्यवस्था को संभालने के लिए धाम के व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, कैलाश सेन, सत्यनारायण सेन, प्रकाश रांका, ताराचंद, कपिल, यश मिताली, वंशिका, भव्य, बुलबुल, वेदानश, कमल शर्मा, नवल किशोर, पार्षद बीना टाक, राजकुमार, विजय सिंह, अमिताभ, ओम माली, मनोज मेहरा, दीपक, तिलक सिंह आदि ने संभाली।