विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के नांदयाल और गुंटूर जिलों में शुक्रवार तड़के दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार नांदयाल जिले के अल्लागड्डा मंडल के नल्लागटला गांव में एक कार और निजी बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। कार सवार लोग तिरुपति से हैदराबाद जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-40 पर नल्लागदला और बट्टलूर गांवों के बीच उनकी कार सामने से आ रही बस से टकरा गई।
बस हैदराबाद से पांडिचेरी जा रही थी और उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कार सवार यात्री तेलंगाना राज्य के निज़ामपेट के रहने वाले थे। इनकी पहचान गुंडे राव, श्रवण, नरसिम्हा और बन्नी के रूप में हुई है।
घायलों को नांदयाल के जीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अल्लागड्डा डीएसपी के. प्रमोद कुमार ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। हादसे के कारण एनएच-40 पर यातायात घंटों बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने वाहनों को हटाकर बहाल किया।
एक अन्य दुर्घटना गुंटूर जिले के नल्लापाडु मंडल के अंकीरेड्डीपलेम गांव में हुई। यहां सड़क किनारे खड़ी एक कार को निजी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान सुशीला (64), वेंकैया (70) और महेश (28) के रूप में हुई है।
ये लोग तेलंगाना के सूर्यापेट के निवासी थे। गुंटूर जिला एसपी वकुल जिंदल ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया और यातायात सुचारू कराया। मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी और एम प्रसाद रेड्डी ने इस भीषण दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।



