अलवर के रैणी में सात वर्षीय बालक की हत्या

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र में सात वर्षीय बालक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मृतक बालक अन्नू आसीन (सात) पुत्र फकरु का शव सुबह अहीर बास क्षेत्र में सरसों के खेत में मिला। घटना की सूचना मिलने पर रैणी पुलिस मौके पर पहुंची और शव रैणी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया बालक की गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि बालक के परिजन उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन के निवासी हैं और रैणी थाना क्षेत्र के अहीर बास में स्थित ईंट भट्टे पर काम करते हैं। परिजनों का आरोप है कि उन्हीं के गांव का एक शख्स उसे लेकर गया था और उसी ने यह हत्या की है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।

अवैध खनन के तीन मामले दर्ज

अलवर जिले की अरावली की पहाड़ियों में अवैध खनन और बजरी निकासी पर कार्रवाई लगातार जारी है और इसी क्रम में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करते हुए तीन प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

खनिज विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि अवैध खनन रोकथाम अभियान के तहत रैणी थाना क्षेत्र में खनिज, राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम भिटोंली एवं करणपुरा में खातेदारी भूमि पर अवैध बजरी खनन हुआ पाया गया।

गांव भिटोंली में करीब 210 टन, करणपुरा में करीब 252 टन बजरी का अवैध खनन किया गया। खुर्द गांव के पहाड़ में पत्थरों का अवैध खनन किया गया। खनिज विभाग की शिकायत पर पुलिस थाना रैणी में तीन मामले दर्ज किेए गए हैं। पुलिस ने इन मामलों में जांच शुरू कर दी है।