आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र में एक फैमिली रेस्टोरेंट पर छापा मारकर जिस्मफरोशी के शर्मनाक कारोबार का खुलासा किया है।
पुलिस ने मौके से होटल मालिक, चार ग्राहकों और चार युवतियों समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री, 1980 रुपए कैश और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा होटल के बाहर खड़ी 3 मोटरसाइकिलों को भी सीज कर दिया गया है।
क्षेत्र के महाराजगंज रोड पर पुलिस ने राधा फैमिली रेस्टोरेंट पर सोमवार देर रात छापा मारा और जिस्मफरोसी के कारोबार का पर्दाफाश कर दिया।
शिकायतकर्ता ने इस रेस्टोरेंट का पूरा ब्यौरा देते हुए शिकायत किया था कि महराजगंज रोड पर स्थित राधा फैमिली रेस्टोरेंट पर यहां खाने-पीने की आड़ में जिस्मफरोशी का कारोबार फल-फूल रहा है। इसी सूचना के मिलते ही पुलिस महकमे ने गोपनीय तरीके से ये कार्रवाई की। रेस्टोरेंट मालिक सर्वेश कुमार मौर्या समेत सभी नौ के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है।



