अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पवित्र सरोवर और पुष्कर पशु मेले की औपचारिक शुरुआत हो गई है। सनातनी परम्परा से जुड़े इस धार्मिक महत्व के मेले में इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर लोकबंधु ने शुक्रवार को बताया कि छह नवंबर तक आयोजित होने वाले इस मेले में इस बार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कैमल सफारी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। आगामी 30 अक्टूबर को ध्वजारोहण के साथ मेले का विधिवत आरंभ होगा।
उन्होंने बताया कि सुचारु यातायात व्यवस्था को लेकर भी ट्रैफिक पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई है। पुष्कर सरोवर के पास नागरिक सुरक्षा का दल भी तैनात किया गया है। साथ ही देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
मेला क्षेत्र में दो हजार पुलिस जवानों और अधिकारियों की तैनाती की गई है तो साथ ही अस्थाई अस्पताल,पशुओं के पानी और चारे की व्यवस्था, पर्याप्त पेयजल के साथ सुलभ रोशनी का भी प्रबंध किया गया है।



