अजमेर : छोटी बस्ती के मंदिर से लेकर बडे आयोजनों तक पहुंचे श्रीरामलला


अजमेर।
अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को गली, मोहल्ले, नगर और शहर में उल्लास का माहौल रहा। सुबह से ही मंदिरों में यज्ञ, हवन, पूजा अर्चना का सिलसिला जोर पकड गया। भगवान श्रीराम के अआगमन से उल्लासित रामभक्तों ने प्रभु को रिझाने और उनके आगमन को यादगार बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडी।

शहर के अंतिम छोर पर बसी गणेश गुवाडी के मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघचालक खाजूलाल चौहान की मौजूदगी में आमजन ने श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखा। इसी तरह पंचशील के मनकामेश्व महादेव मंदिर, पंचमहेश्वर महादेव मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया और विभिन्न धार्मिक आयोजनों का सिलसिला चलता रहा। शाम को प्रसादी रखी गई। रोशनी से जगमग करते मंदिरों और घरों पर लाइटिंग दीपावली के समान लग रही थी।

पंचशील के सीएसएम मॉल के सर्किल पर देर शाम सामूहिक दीपदान, राम भजन, पुष्पवर्षा और भव्य आतिशबाजी की गई। रामलला के आगम पर प्रसाद वितरण किया गया। जयपुर रोड व्यापारिक संघ की ओर से पोष बडे व देशी घी से निर्मित सूजी के हलवे का वितरण किया गया। करीब 5 से 6 हजार रामभक्तों ने प्रसाद का आनंद लिया।

राजगढ़ धाम पर भी धार्मिक आयोजन

श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ पर भी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सैन ने बताया कि मुख्य उपासक चंपालाल महाराज के सान्नि में चक्की वाले बाबा के मुख्य मंदिर से महाकाली के मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सभी श्रद्धालु भगवा रंग में रामलल्ला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी को जाहिर करते हुए नाचते गाते नजर आ रहे थे।

जुलूस में श्रद्धालुओं के हाथ में भगवा ध्वज लहराते हुए आनंद और उत्साह से धर्म लाभ ले रहे थे। इसी उपलक्ष्य में धाम परिसर में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन भी किया गया, सुंदरकांड का समापन 551 दीपकों से महाआरती करके किया गया और रामसीता की फोटो और बाबा भैरव मां कालिका के विशेष प्रसाद का भोग लगाकर आए हुए सभी श्रद्धालुओ में वितरण किया गया। राजगढ़ धाम मंदिर में दीपमाला के साथ भव्य सजावट की गई।

भारत विकास परिषद ने बनाया विशाल स्वागत द्वार

भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा की ओर से वैशाली नगर तिराहे पर महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। परिषद की ओर से आगंतुकों का तिलक लगाकर तथा उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर उपमहापौर नीरज जैन, शाखा अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिन रमेश चंद जाजू, वित्त सचिव राजकुमार गोयल, प्रांतीय संरक्षक डॉ कमल गोखरू, शहर समन्वयक डॉ सुरेश गाबा, प्रांतीय संयोजक आनंद सिंह राठौड़, खाजू लाल चौहान, सुरेश चंद गोयल, जीतमल चौहान, हनुमान दयाल बंसल, केजी गोयल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

समारोह में राकेश गौड़ ने भजन प्रस्तुत किए तथा सीमा शर्मा, रेनू सारस्वत, अनिता, प्रतिभा तथा मधुरिमा सहित कई सदस्यों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिकों और व्यापारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
दीपावली जैसी जगमग, देखने को उमडे शहरवासी

श्रीराम प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर के समस्त चौराहों, मुख्य स्थलों पर विशेष लाइटिंग की गई तथा रोशनी से जगमगाते शहर को देखने के लिए लोग शाम को घर से बाहर निकल आए। आनासागर चोपाटी पर मेला सा लगा रहा। शहर के कई रास्तों पर जाम की स्थित बन आई जिसे यातायात पुलिस ने डायवर्जन के जरिए नियंत्रित किया।

राममय माहौल के बीच श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा का विश्राम