अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का श्री रसिक रंग महोत्सव फाग महोत्सव 1 मार्च को

0

अजमेर। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर शाखा की ओर से होली के पावन अवसर पर श्री रसिक रंग महोत्सव एवं फाग महोत्सव का आयोजन 1 मार्च को विद्यासागर तपोस्थली वैशाली नगर में किया जाएगा।

संस्था के जिलाध्यक्ष रमेशचंद तापड़िया की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की बैठक में संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संस्था के जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि होली के पावन अवसर पर होने वाले फाग महोत्सव राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ब्रज रसिक, वृन्दावन के संत कुंज बिहारी दास आमंत्रित होंगे।

इसके साथ ही संस्था की महिला शाखा द्वारा राजस्थानी सामूहिक घूमर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति भी दी जाएगी। बैठक में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। इसके अतिरिक्त आगामी 31 जनवरी शनिवार को बधिर विद्यालय, वैशाली नगर में लगने वाले बाल मेले में वैश्य समाज की ओर से खाद्य सामग्री की स्टॉल भी लगाए जाने का निर्णय लिया गया।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा महिला एवं लघु उद्यमियों को सशक्त बनाने और उनके उत्पादों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से उथमानी एस्प्रेसो विराट प्रदर्शनी एवं सेल का आयोजन भी किया जाएगा।

बैठक में संस्था के कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, प्रदेश मंत्री सूरज नारायण लखोटिया, प्रदीप जैन पाटनी, ज्वाला प्रसाद कांकाणी, शैलेंद्र अग्रवाल, गिरधारीलाल मंगल, महेंद्र गुप्ता, प्रेमप्रकाश विजयवर्गीय, मनीष खंडेलवाल, दिलीप गुप्ता और हिमांशु खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किए।