भरतपुर। राजस्थान में डीग जिले के सीकरी थाने के एक कांस्टेबल को सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में रील बनाकर हवाबाजी करना भारी पड़ गया।
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल अतर सिंह बैंसला को लाइन हाजिर किया है।
सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मामला उस वीडियो से जुड़ा है, जिसमें एक युवक सरफराज खान ने सीकरी थाने के बाहर रील बनाते हुए कांस्टेबल अतर सिंह और सोनू मीणा को थानेदार बताने वाले पार्श्व संगीत का इस्तेमाल किया था। इसी के साथ कांस्टेबल अतर सिंह के हवाबाजी के रील वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई थी।
पचीस वर्षों से फरार हत्या का आरोपी आगरा में अरेस्ट
भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में करीब 25 वर्ष से फरार एक आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश में आगरा के कंदौली से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आरोपी माखन सिंह अपने परिवार के साथ कंदौली में छुपकर रह रहा था। मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
वर्ष 1992 में रूपवास-खेरागढ़ सीमा के पास एक खेत के विवाद के दौरान आरोपी माखन सिंह ने कट्टे से गोली मारकर शिवराम की हत्या कर दी थी। घटना के बाद सभी आरोपी गिरफ्तार हुए थे और बाद में जमानत पर छूट गए। वर्ष1998 में सजा होने की आशंका के चलते माखन सिंह फरार हो गया था।
इस मामले में अन्य दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। माखन सिंह पर 500 रुपए का इनाम घोषित था।



