जोधपुर में ट्रेलर-टैम्पो की टक्कर से 6 लोगों की मौत, 14 घायल

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर के बालेसर थाना क्षेत्र में रविवार को ट्रेलर और टैम्पो की टक्कर में टैम्पो सवार छह लाेगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

थानाधिकारी मूल सिंह भाटी ने बताया कि गुजरात के बनासकांठा एवं धनसुरा के लोग टैम्पो से राजस्थान में रामदेवरा जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर खारी बेरी गांव के पास सुबह करीब पांच बजे अनाज की बोरियों से भरे एक ट्रेलर से टैम्पो टकरा गया। इस टक्कर में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को बालेसर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के मथुरादास अस्पताल भेजा गया जहां तीन घायलों तीन वर्ष नव्या, भूपत सिंह (40) और काशिया बाई (60) ने दम तोड़ दिया। तीनों महिलाओं के शव बालेसर अस्पताल में रखे गए हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।