महाराष्ट्र के नासिक में कार खाई में गिरने से 6 की मौत, एक घायल

नासिक। महाराष्ट्र में नासिक जिले के सप्तश्रृंगी गड़ घाट क्षेत्र में कार के गहरी खाई में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

नासिक के उपजिलाधिकारी रोहित कुमार राजपूत ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार शाम की है। मृतकों में तीन की पहचान कीर्ति पटेल (50), रसिला पटेल (50) और विन पटेल (70) के रूप में हुई है, जबकि अन्य मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन इकाई का बचाव दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में लग गए। सोमवार सुबह तक खाई से सभी छह शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए, जबकि घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेज पहुंचा दिया गया है। हादसे के समय वाहन में कुल सात लोग सवार थे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना को अत्यंत दुखद बताया और प्रत्येक मृतक के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सप्तश्रृंगी गड़ में वाहन गिरने से छह लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवारों के प्रति हैं। राज्य सरकार इनके आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी।