जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में गुरुवार रात सायरनों एवं धमाकों की आवाज से लोग घरों में कैद हो गए। ब्लैक आउट के कारण शहर में अंधेरा हो गया।
राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिलों में रात नौ बजे से सुबह चार बजे तक ब्लैक आउट किया गया। जैसलमेर में सरहदी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
जैसलमेर के आसपास गोलीबारी की भी खबरें हैं। रात दस बजे बाद जोधपुर में भी ब्लैकआउट कर देने की खबर आ रही है।
आपदा प्रबंधन के लिए गृह विभाग ने जिला मजिस्ट्रेटों को जारी किए दिशा निर्देश