जयपुर। देश में प्रसिद्ध उद्योगपति अंबानी परिवार के आगामी एक से तीन मार्च तक आयोजित प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जयपुर की विशेष टेबलवेयर इस्तेमाल किए जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धातु के बर्तनों, लक्जरी टेबलवेयर के लिए प्रसिद्ध डिजाइनर और निर्माता अरुण इंडस्ट्रीज और अरुण एम्पोरियम को अंबानी परिवार के आगामी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए विशेष टेबलवेयर डिजाइन विकसित और उत्पादन करने के लिए चुना गया है।
अरुण समूह सीईओ अरुण पाबुवाल ने बताया कि एक से तीन मार्च तक निर्धारित यह प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में रिलायंस ग्रीन कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। सेलिब्रेशन में अनप्रेसिडेंटेड फ्यूज़न ऑफ़ एलेगन्स, कल्चरल बांड और मनोरंजन का एक अभूतपूर्व मिक्स होगा और इसमें दुनिया भर के जाने-माने लोग शामिल होंगे।
पाबुवाल ने बताया कि इस अवसर के लिए डिजाइन प्रक्रिया और विचार-विमर्श लगभग चार महीने पहले शुरू हुआ और बड़ी संख्या में फिनिश विकल्पों और धातु रचनाओं पर विचार किया गया। सैकड़ों नमूने तैयार किए गए, जब तक कि आखिरकार वर्तमान चयन अस्तित्व में नहीं आया। पूर्णता और विवरण के प्रति जुनून ऐसा था कि विचार-विमर्श के बाद, हमारी कंपनी के पास सर्ववेयर वितरित करने के लिए तीन सप्ताह से अधिक का समय नहीं बचा था।
उन्होंने बताया कि समय सीमा के मद्देनजर लगभग 110 शिल्पकारों की एक टीम ने उनकी बेटी और कंपनी के निदेशक, अंतरा पाबुवाल के कुशल मार्गदर्शन में पारंपरिक भारतीय विनिर्माण तकनीकों के साथ नवीनतम कम्प्यूटरीकृत (सीएनसी) तकनीकों को नियोजित करते हुए चौबीसों घंटे काम कर इस अत्यंत कठिन कार्य को पूरा किया गया। यह संग्रह विभिन्न धातु मिश्र धातुओं का उपयोग करके तैयार किया गया है जो कीमती धातुओं की मोटी परत से लेपित हैं।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में शिल्पकार और अन्य लोग विभिन्न क्षमताओं में समूह की कंपनियों से जुड़े रहे हैं और ऐसे मौकों पर उन्होंने अपने हुनर को निखारा है।