अर्थशास्त्र परिषद की आशुभाषण प्रतियोगिता संपन्न, स्थानीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा 

अजमेरl सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर में स्नातक व स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र परिषद का गठन किया गया । अर्थशास्त्र परिषद के संयोजक डॉ. अनूप कुमार आत्रेय ने बताया की स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र परिषद में अध्यक्ष पद पर यासमीन बानो , उपाध्यक्ष पद पर हिना व रिया पोसवाल, सचिव पद पर हितेश प्रजापति, संयुक्त सचिव पद पर प्रियंका भट्ट को मनोनीत किया गया है।

कार्यकारिणी सदस्य में राजवीर सिंह चांदा, किंजल पुरोहित व अंकिता राठौड़ को मनोनीत किया गया है l इसी प्रकार स्नातक अर्थशास्त्र परिषद के अध्यक्ष अक्षर सुनारीवाल , उपाध्यक्ष कुणाल शर्मा, सचिव अनुराधा भारद्वाज, संयुक्त सचिव हार्दिक बरोठिया मनोनीत किए गए है। कार्यकारिणी सदस्य आशीष प्रजापति, रूप्रीत कौर, निश्चल दुबे, अर्पिता गोगावत, सलोनी शर्मा, विशाखा बैरवा व अभिनव स्वामी मनोनीत किए गए हैं l

अर्थशास्त्र परिषद के तत्वधान में विभिन्न आर्थिक विषयों पर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु अनेक प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का अयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में आज आशुभाषण प्रतियगिता का आयोजन किया गया जिसमे 42 विद्यार्थियों ने अपनी विश्लेषण व वक्तव्य कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार बहरवाल थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष अकादमिक प्रभारी प्रो. अनिल कुमार दाधीच व संयोजक डॉ. अनूप कुमार अत्रेय रहे ।

प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार बहरवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि देश को विकसित बनाने में अर्थशास्त्र का महत्वपूर्ण योगदान है। विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र व राजनीतिशास्त्र के अंतरसंबंध को समझते हुए देश के आर्थिक विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

प्रो. अनिल कुमार दाधीच ने कहा की इस प्रकार के अयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक है और वर्तमान समय की चुनौतियों को देखते हुए उन्हें इन अवसरों का पूरा लाभ उठाना चाहिए। परिषद के संयोजक डॉ. अनूप कुमार आत्रेय ने परिषद द्वारा आगामी दिवसों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की।

आशुभाषण प्रतियोगिता के स्नातकोत्तर वर्ग में प्रियंका भट्ट ने प्रथम, हितेश प्रजापति ने द्वितीय, किंजल पुरोहित ने तृतीय व सांत्वना पुरस्कार हिना को मिला। इसी प्रकार स्नातक वर्ग में जगदीश यादव को प्रथम, अनुराधा भारद्वाज को द्वितीय, पाशवी कडेला को तृतीय व रुप्रीत कौर, दीक्षा लखारा व सलोनी शर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. योगिता मोतियानी , डॉ. सीमा मीणा व डॉ. आस्था दुबे थे।