सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हिसार में मारे छापे

जयपुर/हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने बुधवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के मामले में सातरोड़ कलां, दाहिमा और बरवाला शहर में छापेमारी की। टीम दाहिमा गांव के अर्जुन यादव से तीन घंटे तक पूछताछ के बाद मोबाइल और अन्य उपकरण साथ ले गई।

राजस्थान के राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए की टीम आज सुबह सातरोड़ कलां के उधम सिंह के घर टीम पहुंची। इस दौरान परिवार के सदस्य मौजूद थे, जिससे टीम ने पूछताछ की। करीब तीन घंटे पूछताछ के बाद टीम वहां से चली गई। बता दें कि गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों को शरण देने में उधम सिंह का हाथ रहा था। वह हिसार से चडीगढ़ लेकर उन्हें गया था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था।

वहीं इस मामले को लेकर एनआईए की टीम ने दाहिमा गांव में सुबह अर्जुन यादव के घर छापे मारे। इस दौरान उससे तीन घंटे तक पूछताछ की। अर्जुन यादव खेतीबाड़ी का काम करता है। टीम पूछताछ के बाद वहां से चली गई। इस दौरान टीम मोबाइल और अन्य उपकरण अपने साथ ले गई।

इसके अलावा बरवाला-अग्रोहा रोड़ पर एनआईए की टीम ने शराब ठेकेदार दिनेश के घर सुबह सात बजे पहुंची। छापें की भनक लगते ही दिनेश घर से भागने में कामयाब रहा। इस दौरान टीम ने घर की जांच पड़ताल की। ठेकेदार दिनेश हिसार के सातरोड कलां का रहने वाला है।