अजमेर। माली-सैनी संस्थान की ओर से रविवार को माली समाज का प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, खेलकूद तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले समाज के करीब 180 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। 12वीं में 93 प्रतिशत अंक लाने वाले निर्भय सैनी को महात्मा ज्योतिब फूले सम्मान तथा एमटेक में गोल्ड मैडल प्राप्त करने के लिए सुधा सैनी को सावित्री बाई फूले अवार्ड साथ ही 5100 रुपए का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
संस्था सचिव मुकेश अजमेरा ने बताया कि आनंद पैलेस नयाघर गुलाबबाडी में आयोजित इस 10वें सम्मान समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी विजय कुमार सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि विक्रम सैनी, भामाशाह त्रिलोक इंदौरा, कैलाशराज सैनी, मुकेश सैनी, पाली के देवीलाल सांखला, सेवानिवृत आरएएस कनिष्क सैनी, सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था के अध्यक्ष सुरेश सैनी रहे।
राजेश भाटी, किशोर भाटी, रमेशचंद उबाणा, डा दिलीप गहलोत, डा पीआर परिहार, मनोहर भाटी, अशोक तंवर, पवन भाटी, जगदीश दग्दी, पंकज गढवाल, रविशंकर उबाणा, डा जितेन्द्र मारोठिया समेत बडी संख्या में समाज के गणमान्यजन मौजूद रहे।