झालावाड़ में 14 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने वाला तांत्रिक अरेस्ट

झालावाड़। राजस्थान में झालावाड़ जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंधविश्वास का फायदा उठाकर एक बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी कथित तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मंगलवार को बताया कि 22 जून को प्रह्लाद मेहर नाम का तांत्रिक जिसका रायपुर-आजमपुर रोड पर सगस महाराज मंदिर के पास आश्रम है, एक परिवार की 14 वर्षीय बेटी को झांसा देकर अपने आश्रम बुलाया। उन्होंने बताया कि अंधविश्वासी परिजन अपनी बेटी को तांत्रिक के आश्रम ले गए, जहां रात भर तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र का दिखावा किया और सभी को वहीं सुला दिया। अगली सुबह जब परिजन जागे तो तांत्रिक और उनकी बेटी दोनों नदारद थे।

तोमर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी बन्नालाल के नेतृत्व में पुलिस दल का गठन किया गया, जिसने मुखबिर की सूचना अबौर तकनीकी साधनों के मदद से 26 जून को अपहृत बालिका को केकड़ी अजमेर से सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया।

जांच में सामने आया कि कथित तांत्रिक प्रह्लाद मेहर ने बालिका से जबरन दुष्कर्म किया था। मेडिकल बोर्ड द्वारा दुष्कर्म संबंधी जांच कराने के बाद बालिका को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। तांत्रिक प्रह्लाद मेहर (41) सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रह्लाद मेहर अंधविश्वास का फायदा उठाकर पैसे दोगुने करने और ऊपरी बाधा दूर करने का झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बनाता था।