नसीराबाद। समीपवर्ती गांव बुबानिया में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर ठाकुर जी का नगर भ्रमण बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राजपूत समाज के युवाओं ने ठाकुर जी की रेवाड़ी की तैयारियां कीं और पुजारी विनोद लोकेश ने ठाकुर जी की झांकी और मंदिर को सजाया।
ठाकुर जी की रेवाड़ी अपने मंदिर से रावला चौक होती हुई गांव के तालाब के निकट पहुंची। ग्रामीणों ने ठाकुर जी के सुंदर भजनों के साथ उन्हें स्नान करवाया और नए वस्त्र धारण करवाए। आरती के बाद सभी ग्रामीणों को माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। पूरे रास्ते युवाओं की टोली, महिलाएं और बच्चे नाचते-गाते डीजे की धुन पर रंग-गुलाल उड़ाते और पटाखों के धमाके के साथ पूरे गांव के चक्कर लगाकर वापस ठाकुर जी को उनके निवास स्थान पर पहुंचाया।
ऐतिहासिक परंपरा
जलझूलनी एकादशी पर ठाकुर जी का नगर भ्रमण एक ऐतिहासिक परंपरा है, जिसमें राजपूत समाज की महिलाएं विशेष पूजा-अर्चना करती हैं और ठाकुर जी का आशीर्वाद लेती हैं। महिलाएं ठाकुर जी के बेवाड़ के नीचे निकलकर पुण्य लाभ कमाती हैं और गांव के बुजुर्ग भजन बोलकर और महिलाएं मंगल गीत गाकर ठाकुर जी का स्वागत करती हैं। इस मौके पर भाया बना भूपेंद्र सिंह प्रताप सिंह मोहन मोहन मास्टर नाहर सिंह दशरथ वैष्णव जितेंद्र कुमार अजय सिंह विजय सिंह गांव के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।