पुलिस के हत्थे चढ़े आबूरोड में कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले युवक

आबूरोड में पुलिस के द्वारा पकड़े गए कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने के आरोपित युवक।

सबगुरु न्यूज- आबूरोड। दिवाली के दिन आबूरोड बस स्टैंड पर व्यवस्थाएं संभाल रहे पुलिस कॉन्स्टेबल पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले युवकों को दबोच लिया गया है। ये चारों युवक आबूरोड के सदर थान क्षेत्र के ही निवासी है।

आबूरोड शहर में त्योहारों के दिन दोपहर बाद आसपास के आदिवासी लोगों का खरीदारी के लिए मेला आ लग जाता है। दिवाली पर तो विशेष भीड़ रहती है। इस दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर में पुलिस व्यवस्था चल चौबंद रहती है। इनके एक जगह एकत्रीकरण होकर हंगामे करने की आशंका से पुलिस आदिवासी क्षेत्रों से आन वाले युवकों को एकत्रित नहीं होने देती है।

(देखिए कांस्टेबल पर हमले का वीडियो https://www.facebook.com/share/v/1G6hXhZfkU/)

इस दीवाली को भी आदिवासी क्षेत्रों के युवक काफी संख्या में आए। आबूरोड थानाधिकारी ने बताया कि शहर थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश ने लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि सहायक उप निरीक्षक श्रवणसिंह के निर्देशन में वो दिवाली के दिन भीड़ भाड़ को हटा रहे थे। इसी दौरान 4-5 आदिवासी युवक रास्ते में हुड़दंग कर रहे थे। इससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी। दीपावली पर्व की वजह से इन लड़कों को समझाइश करके रवाना किया। इन लड़कों को हंगामा करने से रोकने वाला शहर थाने का कांस्टेबल ओमप्रकाश आबूरोड के बस स्टैंड पर पर गश्त कर रहा था। टोकाटाकी से नाराज इन लड़कों ने उन्हें वहां देखा तो उन दूर से दौड़कर आकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इससे उसकी पीठ और हाथ पर चोट लगी और वर्दी की शर्ट भी फट गई। ओमप्रकाश की रिपोर्ट दर्ज करके उप निरीक्षक भगवानाराम को जांच सौंपी और इन युवकों को पकड़ने के लिए दल गठित किया गया।

पुलिस ने चार घंटे की मशक्कत करके आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित पाटन माला फली डेरी निवासी भगा गरासिया, अना गरासिया, गोवा गरासिया और सियावा की थोबरी फली निवासी सोमा गरासिया को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त तीन छुरी भगा, गोवा व सोमा से बरामद की गई।