बूंदी जिले में दो ट्रकों के टकराने से तीन लोगों की मौत

बूंदी। कोटा से लालसोट मेगा हाईवे पर बूंदी जिले के लाखेरी थाना क्षेत्र में दो ट्रकों के आपस में टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के देव नगर में रविवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुए इस हादसे में प्याज से भरा कोटा से सवाईमाधोपुर की तरफ जा रहा ट्रक और उसके सामने से आ रहा एक अन्य ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में चार लोग घायल हो गए जिनमें गंभीर रुप से घायल दो लोगों की लाखेरी में ही मृत्यु हो गई जबकि एक व्यक्ति को कोटा रेफर किया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया।

हादसे के मृतकों में सवाईमाधोपुर के ट्रक चालक कैलाश गुर्जर (42) और खलासी राजेश गुर्जर (36) झालावाड़ निवासी राकेश (32) शामिल है जबकि घायल शोभाराम मेघवाल (32) अस्तपाल में भर्ती है जबकि एक अन्य घायल का प्राथमिक उपचार कर दिया गया।