रणथम्भौर में बाघिन टी-107 सुल्ताना को दो शावकों के साथ देखकर पर्यटक रोमांचित

सवाईमाधोपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथंभौर थान क्षेत्र में सोमवार को सुबह बाघिन टी-107 सुल्ताना को अपने दो शावकों काे सुरक्षित स्थान पर ले जाता देखकर पर्यटक एवं श्रद्धालु रोमांचित हो गए।

इस बीच बाघिन सुल्ताना और उसके शावकों की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए और उनकी निगरानी करते हुए रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में गणेश मार्ग पर शेरपुर धाम प्रवेश द्वार को बंद करके करीब एक घंटे के लिए पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बाघिन टी-107 सुल्ताना को जोन संख्या एक की पहाड़ी से गौमुखी क्षेत्र में अपने शावकों को ले जाते देख बाघिन की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है। हालांकि बाघिन सुल्ताना ने अपने प्रभुत्व वाले गौमुखी क्षेत्र में ही शावकों को जन्म दिया था लेकिन इस क्षेत्र में बाघिन सुल्ताना का विचरण करना वन विभाग के लिए चिंता का सबब बन गया है क्योंकि पूर्व में जन्मे बाघिन के शावकों में से एक शावक की गौमुखी से गिरकर मौत हो चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि बाघिन को जंगल में ही वापस उसके ठिकाने पर पहुंचाने के प्रयास में विभाग जुटा है, लेकिन फिलहाल विभाग सतर्क रहकर बाघिन की पल पल की निगरानी में जुटा।