चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को एक बालक से दुष्कर्म करने के आरोप में परिवहन विभाग के गार्ड को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र की एक रिहायशी इलाके में निवासरत 12 वर्षीय बालक के पिता ने सुबह सदर थाने में शिकायत की कि इसी कालोनी में किराये से रह रहे परिवहन विभाग के गार्ड ब्यावर निवासी वीरेंद्र कठात (52) उसके बेटे को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने तत्काल बालक का मेडिकल जांच कराई और दोपहर बाद आरोपी को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दो और बच्चों के परिजन भी थाने पहुंच गए और अपने बच्चों से भी आरोपी द्वारा दुष्कर्म किए जाने की प्राथमिकी दर्ज करवाई। आरोप है कि आरोपी लम्बे समय से इन बच्चों के साथ यह सब कर रहा था।
मुंबई : किशोर छात्र के यौन उत्पीड़न की आरोपी शिक्षिका को जमानत