वाशिंगटन। अमरीका ने भारतीय उत्पादों पर पहली अगस्त से 25 प्रतिशत उत्पाद शुल्क और रूस के साथ व्यापार करने के लिए जुर्माना लगाने की घोषणा की है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर बुधवार को भारत को मित्र बताते हुए नए आयात शुल्क और जुर्माने की घोषणा की।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन वर्षों से हमने उनके साथ तुलनात्मक रूप से कम कारोबार किया है क्योंकि उनके आयात शुल्क काफी अधिक हैं, दुनिया में सर्वाधिक आयात शुल्कों में से एक। किसी अन्य देश की तुलना में उनके यहाँ गैर-मौद्रिक बाधाएँ सबसे कठोर हैं।
ट्रंप ने लिखा कि भारत बड़ी मात्रा में रूस से सैन्य उपकरण खरीदता है और ऐसे समय में जब सभी चाहते हैं कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके दे, भारत चीन के साथ रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा खरीददार है। उन्होंने अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखा, इसलिए, भारत पहली अगस्त से 25 प्रतिशत आयात शुल्क भरेगा, साथ ही इन सबके लिए जुर्माना भी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमरीका ने जापान और यूरोपीय संघ पर 15 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया था और कम आयात शुल्क के बदले दोनों अमरीका में भारी निवेश करने पर सहमत हुए हैं।